देहरादून : सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित किया। यह सम्मान सुशील कुमार की पत्नी एवं परमजीत के पिता ने ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के तहत चालक एवं परिचालक को एक-एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। नीशू एवं रजत को भी सम्मानित किया गया। इन दोनों युवाओं ने भी हादसे के दौरान पन्त की मदद की थी।