देहरादून। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए टी20 मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कार्रवाई की है। सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने आईसीसी से शिकायत की थी कि सूर्यकुमार ने मैच जीतने के बाद प्रस्तुति समारोह (प्रेजेंटेशन सेरेमनी) में राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित किया था।
आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने मामले की सुनवाई कर सूर्यकुमार को दोषी पाया और चेतावनी दी कि वे टूर्नामेंट के आगामी मैचों में किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से बचें।
गौरतलब है कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया था।