देहरादून: डालनवाला क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की पहचान कोमल निवासी पूरनपुर नरोत्तम थाना नजीबाबाद बिजनौर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। कोमल अविवाहित था और देहरादून में पेंटर का काम करता था। डालनवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनके भट्ट के बताया कि सुमित निवासी आर्य नगर डालनवाला ने सूचना दी कि उनके मकान में किराए के कमरे में रहने वाले कोमल ने फांसी लगा ली है। उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी नालापानी को पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। कमरे की खिड़की से देखा तो कोमल ने टीन सेट की छत पर लगे लोहे के पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ था। दरवाजे को काटकर कुंडी खोली गई और मृतक के शव को नीचे उतारा गया।