देहरादून: प्रेमनगर बाजार से करीब 500 आगे चकराता रोड पर फ्यूल से भरे टैंकर में आग लग गई। गनीमत रही कि मौक देखकर चालक उतर गया। प्रेमनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मार्ग खाली करवाया। दोनो तरफ से यातायात रुकवाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
Video Player
00:00
00:00
थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है। फ्यूल से भरा टैंकर लंढोरा (रुड़की) से सभावाला (सहसपुर) की तरफ जा रहा था। चालक आरिफ ने पुलिस को बताया कि बैटरी में शार्ट सर्किट के कारण केबिन में आग लगी। उन्होंने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैल गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने वक्त रहते काबू पा लिया। यदि आग अंदर टैंक तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन::::::::::::::::::::
Video Player
00:00
00:00