बहुराष्ट्रीय कंपनी एकोम के वित्तीय सहयोग से स्टॉप टीयर्स ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संरक्षण को टैंक बनाए

देहरादून: समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स की ओर से पिछले कई सालों से पर्वतीय जिलों के विकास के मद्देनजर स्वच्छता, शिक्षा, रोज़गार, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पिछ्ले दिनों बहुराष्ट्रीय कंपनी एकोम (AECOM) के सीएसआर फंड के सहयोग स्टॉप टीयर्स सामाजिक संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा और उनके सहयोगियों ने पौड़ी जनपद के ग्राम कमलगढ़, जसकोट, जखेड़ और तेला आदि गावों में पानी के टैंक बनाए गए। इसके तहत गांव के आसपास बदहाल स्थिति में पहुंच चुके प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को संजो कर वहां पानी स्टोर करने के लिए टैंक के निर्माण किए। ताकि बर्बाद हो रहे पानी को संरक्षित किया जा सके।

टैंक निर्माण होने के बाद इनमें जमा होने वाले पानी से ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के साथ खेती की सिंचाई और पालतू पशुओं को पानी पिलाने आदि के उपयोग में ला सकते हैं। पानी की टंकियों का उद्घाटन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू संकाय के प्रोफेसर डॉ. जेपी भट्ट के द्वारा किया।

इस मौके पर एमएसडब्ल्यू संकाय के छात्र- छात्राओं ने भी मौके पर पहुंचकर पानी के संरक्षण के तरीके सीखे। डॉ. जेपी भट्ट ने एमएसडब्ल्यू के छात्रों को पानी के प्रकृतिक स्रोतो के बारे में बताया तथा उनके संरक्षण और उन्हे पुनर्जीवित करने के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों को भी पानी की कीमत पहचानते हुए पेयजल स्रोतों के और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जो पानी के टैंक उनके क्षेत्र मे बने हैं, उन्हे वे अपनी संपत्ति समझकर उनका संरक्षण करने को प्रेरित किया। इस मौके पर स्टॉप टीयर्स सामाजिक संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा, समन्वयक उत्तम सिंह राणा, टीम के सदस्य सौम्य पंत, अजय रावत, अनुराग चमोली, ग्रामीण, एमएसडब्ल्यू के छात्र- छात्राएँ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *