देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 से पहले उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। हरियाणा और चंडीगढ़ से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। इस अभियान में कुल 233 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
संयुक्त अभियान में बड़ी बरामदगी
एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने थाना विकासनगर और थाना सहसपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। बरामद शराब आगामी पंचायत चुनावों में खपत के लिए उत्तराखंड लाई जा रही थी।
डीजीपी के निर्देश पर सख्ती
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने आगामी पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए सभी जनपदों को सतर्कता बरतने और अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में टीम को हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से शराब तस्करी की सूचना मिली थी।
हरियाणा नंबर की गाड़ी से 202 पेटी शराब बरामद
गोपनीय सूचना पर आज सुबह कुल्हाल बैरियर, थाना विकासनगर पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की बोलेरो पिकअप को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें 202 पेटी अंग्रेजी शराब (हरियाणा-चंडीगढ़ मार्का) बरामद हुई। गाड़ी से दो अभियुक्त रोहतास पुत्र रामचंद्र (जिला भिवानी, हरियाणा) और आनंद पुत्र लखीराम (जिला करनाल, हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।
*धर्मावाला से 31 पेटी और बरामद*
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला कि वे यह शराब विजयपाल पुत्र बनारसी लाल निवासी फतेहपुर, थाना सहसपुर को देने जा रहे थे, जिसने धर्मावाला में शराब का अवैध गोदाम बना रखा था। एसटीएफ और सहसपुर पुलिस की टीम ने छापा मारकर उसके घर से 31 पेटी शराब और बरामद की।
कुल बरामदगी और गिरफ्तारियां
कुल बरामद शराब: 233 पेटी अंग्रेजी शराब (हरियाणा-चंडीगढ़ मार्का)
बरामद वाहन: एक बोलेरो पिकअप
गिरफ्तार आरोपी:
रोहतास पुत्र रामचंद्र, ग्राम मंडाना, जिला भिवानी, हरियाणा
आनंद पुत्र लखीराम, ग्राम बड़गांव, जिला करनाल, हरियाणा
कांस्टेबल रामचंद्र सिंह रावत, दीपक नेगी, अमीर हुसैन, मोहम्मद गय्युर
थाना विकासनगर व सहसपुर पुलिस:
एसआई सनोज कुमार (चौकी प्रभारी, हरबर्टपुर)
एसआई परीक्षित पंवार (चौकी प्रभारी, कुल्हाल)
एसआई विवेक राठी (चौकी प्रभारी, धर्मावाला)
कांस्टेबल: सचिन कुमार, राजेंद्र, अनिल सालार, गौरव, नितिन, मुकेश
दो थानों में एफआईआर दर्ज
इस संबंध में थाना विकासनगर एवं थाना सहसपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।उत्तराखंड एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई पंचायत चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।