दो साल बाद गिरफ्तार हुई यह शातिर महिला, कहानी पढ़ के चौंक जाएंगे आप


देहरादून: दिल्ली की एक महिला ने कंपनी बनाई फिर उसके जरिए निवेश के नाम पर लोगों से पैसे जमा करवाए और फिर उनकी मेहनत की कमाई लेकर फरार हो गई। इस महिला ने उत्तराखंड में भी कई लोगों से ठगी की है। दो साल से फरार चल रही इस महिला को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 61 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस पर देहरादून, चमोली, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में धोखाधड़ी के 10 मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी महिला मोनिका कपूर दिल्ली की रहने वाली है। वह जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी की निदेशक है। कंपनी का मुख्यालय राठी बिल्डिंग दिल्ली में है। आरोप है कि महिला ने अन्य के साथ मिलकर वर्ष 2015 से उत्तराखंड की विभिन्न तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को कंपनी का प्रचार करने व अन्य युवकों को कंपनी से जोड़ने और उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया। महिला ने कई लोगों से कंपनी में खाते खुलवाए और उसमें करोड़ों की धनराशि जमा करवाई और फरार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *