देहरादून : वेतन अनुदान की मांग को लेकर भजपा के वरिष्ठ नेता और प्रबंधक विजेंद्र गुसाईं की अध्यक्षता में रुद्रा कॉम्प्लेक्स मोथरोवाला देहरादून में बैठक हुई । जिसमें अशासकीय वित्त विहीन विद्यालयों को वेतन अनुदान प्रदान किए जाने के सम्बंध में सरकार से मांग की गई तथा सरकार से अशासकीय वित्त विहीन विद्यालयों को वेतन अनुदान के स्थान पर 4 जनवरी 2017 के शासनादेश के अनुसार टोकन /प्रोत्साहन धनराशि राशि प्रदान किए जाने का विरोध किया गया। प्रदेश सरकार से इस से पूर्व की अनुरक्षण अनुदान की व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जनपदों में अशासकीय वित्त विहीन विद्यालयों को संगठित किए जाने के लिए जनपदों में संयोजक/प्रभारियों की नियुक्ति की जाय जिससे सभी जनपदों के वित्त विहीन विद्यालयों की इस संगठन में सहभागिता हो सके ।और आगामी बैठक में प्रान्तीय संगठन का गठन किया जा सके।
बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार अविलंब प्रोत्साहन राशि/टोकन ग्राण्ट की व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी अनुरक्षण अनुदान की व्यवस्था को लागू कर वित्त विहीन विद्यालयों को वेतन अनुदान में सम्मिलित नहीं करती है तो शीघ्र ही अशासकीय वित्त विहीन विद्यालय संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा ।
बैठक में श्री अरविंद रौथाण को देहरादून ,संदीप कुमार को हरिद्वार, सुरेश ममगाईं को टिहरी , यशवंत सिंह भंडारी को रुद्रप्रयाग, वंशी लाल बेरी को अल्मोड़ा , डॉक्टर योगेश जोशी को उधम सिंह नगर का जिला संयोजक बनाया गया है ।
बैठक में विजेंद्र गुसाईं , महादेव मैठाणी, दौलत सिंह भंडारी, राजेश पंवार ,गिरीश सेमवाल ,सुरेश ममगाईं, वंशी लाल बेरी, संदीप कुमार ,विकास सिंह गुसाईं आदि कई प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवँ शिक्षक उपस्थित थे।