देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक की टीमें राहत-बचाव का कार्य में लगी हैं। सीढ़ियों में करंट फैलने की अफवा से हादसा हुआ है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों को मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए हैं।मनसा देवी मंदिर में आमतौर पर हर दिन हजारों लोगों की भीड़ होती है। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है तो रविवार सुबह हजारों लोग मंदिर पहुंचे थे। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।