अपर बद्रीश कॉलोनी के सर्वांगीण विकास को सोसाइटी गठित, ‘वीरेंद्र सिंह नेगी, राजेश पैन्यूली, राजेश रावत को बड़ी जिम्मेदारी


देहरादून :रविवार को राजधानी देहरादून स्थित अपर बद्रीश कॉलोनी में क्षेत्र वासियों ने कॉलोनी के वेलफेयर और सुरक्षा को देखते हुये कॉलोनी में अपर बद्रीश जन कल्याण सोसाइटी का गठन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक निवासियों ने सर्व सहमति से अपर बद्रीश जन कल्याण सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया।
बता दें कि बतौर संरक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष राजेश पैन्यूली, सचिव राजेश रावत, सह सचिव रणजीत सिंह चौहान, वरिस्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, कनिष्क उपाध्यक्ष कलावती भरद्वाज, कनिष्क उपाध्यक्ष तीलू नौटियाल, निरीक्षक नरेश ध्यानी और मदन सिंह सजवाण सहित 15 कार्यकरणी सदस्य चुने गए।

इस दौरान अध्यक्ष राजेश पैन्यूली ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि सोसाइटी की अगली बैठक में आगामी कार्यों का विवरण और सोसाइटी का वायलौज प्रस्तूत किया जायेगा।
जबकि सचिव राजेश रावत और उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्रवासियों को बताया कि सोसाइटी सुरक्षा और सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान देगी।

साथ ही सर्व सहमति से हुये इस चुनाव में वीरेंद्र सिंह नेगी और पंवार जी ने संयोजक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *