श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने पर मिली टीम में जगह


स्नेह राणा के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में उत्तराखंड की अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट और प्रेमा रावत भी शामिल हैं। स्नेह राणा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कई, वनडे, टेस्ट और टी 20 मैच खेल चुकी हैं। वह स्पिन गेंदबाजी के अलावा मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करती हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी से हो चुकी है।
देहरादून में स्नेह राणा के स्थानीय कोच और लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी के मालिक नरेंद्र शाह स्नेह के डब्ल्यूपीएल के लिए चयनित होने से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि स्नेह अपने शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।