
देहरादून: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 5.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जंगलात चौकी मनसा देवी के पास से उसे पकड़ा गया। आरोपी की पहचान अर्जुन धीमान निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई है । उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह स्मैक वह हरिद्वार से रिहान से खरीद कर लाया था और यहां बेचने की फिराक में था।