देहरादून: देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स के मैच में सट्टा लगाते हुए तीन बुकी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद खान, सलीम व आसिफ तीनों पार्टनर हैं और बुकी हैं।
तीनों सटोरियो की ओर से पार्टनरशिप में गो एक्सचेंज नाम की ऐप पर अपना ऑनलाइन एकाउंट खोला है। तीनों सट्टेबाज अपनी आईडी से गो एक्सचेंज एप का लिंक देकर अन्य लोगों से आईडी पासवर्ड बनाते हैं और सट्टा खिलाते हैं। आरोपियों से सात लाख 65 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान इरशाद खान निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर, सलीम निवासी इंद्र रोड, आसिफ निवासी इन्द्र रोड डालनवाला, शोएब निवासी भगत सिंह कॉलोनी, वसीम निवासी अधोइवाला और योगेश वर्मा निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है।