भाभी ने अपने इंजीनियर देवर का प्राइवेट पार्ट काटा, बहन से शादी से इनकार पर थी नाराज

दीपावली पर घर लौटा था सीमेंट कंपनी में कार्यरत योगेश, परिजनों में मचा हड़कंप
देहरादून। उत्तर प्रदेश में आगरा के बरहन क्षेत्र के एक गांव में दीवाली के दिन हुए पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। हल्द्वानी स्थित एक सीमेंट कंपनी में असिस्टेंट केमिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत योगेश कुमार (28) का उनकी भाभी ने कथित रूप से प्राइवेट पार्ट काट दिया।
घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन लहूलुहान इंजीनियर को आनन-फानन में एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, रविवार को दिवाली के मौके पर योगेश अपने परिवार के साथ घर लौटे थे। सोमवार को दिनभर पूजा-पाठ और परिवार संग समय बिताया।
रात को वे घर के बाहर ही सो गए थे। करीब रात 2 बजे, उनकी भाभी ने कथित रूप से उन्हें अपने कमरे में बुलाया।

थोड़ी देर बाद घर में योगेश की चीख सुनाई दी, जिससे परिजन जाग गए। जब वे कमरे में पहुंचे तो योगेश खून से लथपथ मिले।

गंभीर हालत में भर्ती, दिल्ली किया गया रेफर : परिजनों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाया, जहां से डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां भी स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। फिलहाल योगेश की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद महिला हुई फरार :
घटना के तुरंत बाद आरोपी भाभी अपने पति और तीन बच्चों सहित घर से फरार हो गई।
पुलिस ने घर पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।
एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पर देवर का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप है।
पीड़ित के परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

जेठानी ने दी तहरीर, लगाया गंभीर आरोप : घटना के बाद पीड़ित की जेठानी ने थाने में तहरीर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देवरानी अर्चना, अपने देवर योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से कराने का दबाव बना रही थी।
जब परिवार ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया, तो उसने क्रोधवश यह खतरनाक कदम उठाया।

शादी तय होने से नाराज थी आरोपी
गांव में चर्चा है कि योगेश शिक्षित युवक हैं और एक नामी सीमेंट कंपनी में नौकरी करते हैं।
परिवार ने उनकी शादी नवंबर में तय कर दी थी, लेकिन भाभी चाहती थी कि वे उनकी बहन से ही विवाह करें।
शादी तय होने से नाराज होकर उन्होंने यह निर्मम वारदात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *