यूदेहरादून : करीब दो सप्ताह से सिल्क्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में ले जाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री सभी ने रेस्क्यू में लगे सुरक्षा बलों का आभार प्रकट किया है। साथ ही सभी श्रमिको की कुशलक्षेम पूछी।