देहरादून: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म “पठान” रिलीज हो गई है। जिसका हरिद्वार में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। यहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद पेंटागन मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मॉल के अंदर घुसने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाकर उन्हें रोक दिया। विरोध बढ़ता देख पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रिजर्व पुलिस लाइन ले आई। यहां बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस फिल्म में भगवा रंग को गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है। उन्होंने फिल्म के गीत बेशर्म रंग को भी विवादित बताया। वहीं, देहरादून में जगह- जगह सिनेमा घरों के बाहर पुलिस तैनात रही। हालांकि, अभी तक यहां कोई विरोध की सूचना नहीं है। उधर, ऋषिकेश के सिनेमा हॉल “रामा पैलेस” में फिल्म पठान को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सिनेमा हाल के मालिक को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान वहां पुलिस फोर्स तैनात रही। बता दें कि, पूर्व में विवाद बढ़ने पर फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे, इसके बाद इसे रिलीज किया गया। इसके बावजूद कुछ संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।