देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां हिन्दू परिवार का एक सात साल का बच्चा अचानक से माता-पिता की जगह अम्मी-अब्बू कहने लगा। एक – दो बार माता- पिता ने व
बच्चे की इस बात को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब वह लगातार यह असामान्य हरकत करने लगा तो उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, पर जब बच्चा नहीं माना तो उन्होंने उससे इसका कारण पूछा तब बच्चे ने बताया कि उसके पाठयक्रम की किताब में यही लिखा गया है। यह किताब अन्ग्रेजी में है। इस पर बच्चे के पिता मनीष मित्तल ने डीएम देहरादून से मामले की शिकायत कर दी। उन्होंने कहा कि किताब अन्ग्रेजी में है तो मदर- फादर लिखा जा सकता था, लेकिन जो लिखा गया है वो उचित नहीं है। इस उन्होंने पुस्तक पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को देवभूमि उत्तराखंड में कैसे चलाया जा सकता है। ये हमारी परंपरा और संस्कृति से मेल नहीं खाती है, तो फिर यहां के स्कूलों में क्यों पढ़ाई जा रही है? वहीं, डीएम देहरादून ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।