देहरादून: हरिद्वार जनपद में रुड़की के पास रामपुर डाडी गांव में मंगलवार रात ग्रामीण ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पति ने दोनों को जमकर पीटा। प्रेमी की बाइक भी तोड़ दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। महिला को पति के सुपुर्द किया गया है।