मसूरी : स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में गंदगी और अन्य अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान कुछ चिकत्सक और कर्मचारी नदारद मिले, जिस पर उन्होंने सीएमएस से जवाब मांगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में तैनात चिकित्सकों और कर्मचारियों को बिना सीएमओ के अनुमति के अवकाश पर न भेजने के निर्देश दिए। सचिव ने स्वास्थ्य महानिदेशक को फोन पर निर्देश दिए कि वह तत्काल मसूरी में रहकर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय की सभी कमियों को दूर कर अस्पताल में स्टाफ की कमियों को दूर करें। अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को दूर करने को लेकर भी सीएमओ को निर्देश दिए।