देहरादून : ऋषिकेश स्थित पशुलोक बैराज जलाशय से एसडीआरएफ टीम ने सोमवार दो शव बरामद किए हैं। इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों शव पुरुष के हैं जो करीब एक माह पुराने प्रतीत हो रहे हैं।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण हमने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे पशुलोक बैराज में कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने सूचना दी की बैराज जलाशय के जाल में दो व्यक्तियों के शव फंसे हुए हैं। इस पर रेस्क्यू टीम वहां गई और जलाशय से दो शव बाहर निकाले गए।