
देहरादून: जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में तैनात उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी सूबेदार जीतेंद्र जुयाल 28 जनवरी को हृदय गति थमने से स्वर्ग सिधार गए थे। दिवंगत के पार्थिव शरीर को सेना के जवानों ने बुधवार सुबह उनके आवास में पहुंचाया गया। यहां से जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। साथ ही जिला प्रशासन ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। इसके बाद हरिद्वार के चंडी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सूबेदार जीतेंद्र जुयाल 17 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह कोटद्वार के शिवपुर में रहते थे। 28 जनवरी को गश्त के दौरान उनकी ह्रदय गति थमी तो उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें हेलीकाप्टर से बारामूला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।