देहरादून। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर अमेरिका के नागरिक से चेकिंग के दौरान सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी यात्रियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अमेरिकी नागरिक जोशुआ लेवन रिचर्डसन से सैटेलाइट फोन बरामद किया गया। सीआईएसएफ उप निरीक्षक मधु यादव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार, फिलहाल आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, अमेरिकी नागरिक 20 नवंबर को भारत आया था। उसके पास 19 दिसंबर तक भारत में रुकने का वीजा है। वह 28 नवंबर के आसपास वह ऋषिकेश क्षेत्र में आया था। सोमवार को वह जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली जा रहा था।