देहरादून। 2 जुलाई 2025 को सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों द्वारा जल संस्थान कार्यालय सरस्वती विहार में अधिकारियों का क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव किया गया. सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरस्वती विहार देहरादून की सबसे बड़ी कॉलोनी है जहां पर पानी और सीवर की समस्याएं आए दिन बनी रहती है उन्होंने कहा कि अभी बरसात की पहली बारिश में ही सरस्वती विहार के ब्लॉक b1, ब्लॉक सी, एवं ब्लॉक ई में जगह-जगह सीवर चौक हो रही है, बरसात होने से पूर्व विभाग द्वारा सीवर लाइन की सफाई व्यवस्था नहीं की गई जिसके फल स्वरुप लोगों को यह दिन देखना पड़ रहा है, बहुत से लोगों के घरों में सीवर का पानी अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में चला गया है जिससे उनको साफ पानी पीने की समस्या पैदा हो गई. समिति के पदाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों के सम्मुख जल संस्थान के सहायक अभियंता श्री मनोज बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता श्री रविंद्र चिनालिया को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर जल्द ही कॉलोनी की सीवर समस्याएं ठीक नहीं होगी तो विभाग की तालाबंदी की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी. क्षेत्रीय पार्षद श्री सोहन रौतेला ने कहा कि मैं सत्ताधारी पार्टी का पार्षद होते हुए भी क्षेत्र हित में यहां पर आ रखा हूं लेकिन मुझे कहते हुए बड़ा अफसोस हो रहा है कि समय रहते हुए विभागीय अधिकारियों ने सीवर की प्रॉपर सफाई नहीं कराई जिसके परिणाम स्वरूप हम सबको यह दिन देखना पड़ रहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि अगर उनका यही रवाया रहेगा और क्षेत्र में काम नहीं होंगे तो हम उच्च स्तर तक जाएंगे. सहायक अभियंता श्री मनोज बिष्ट ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के सम्मुख क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी क्षेत्रीय पार्षद श्री सोहन सिंह रौतेला, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान उपाध्यक्ष श्री कैलाश राम तिवारी वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्तियाल, श्री मंगल सिंह कुटी, श्री त्रिमूर्ति सिंह नेगी, श्री सी ऍम पुरोहित, श्री मूर्ति राम बिजलवान, श्री दिनेश जुयाल, श्री पुष्कर सिंह नेगी, श्री रणजीत सिंह बिष्ट, श्री मनोज तालियान, श्री सत्य सिंह बिष्ट, श्री के पी जोशी, श्री के एस कोटल, श्री बग्वालिया सिंह रावत, श्री युद्धवीर सिंह, श्री यू डी उनियाल, श्री लालमणि जखमोला, श्री सुभाष जखमोला, श्रीमती लक्ष्मी रावत एवं श्रीमती रीना रावत उपस्थित थे।