क्रिस्टोफर रोजर वोक्स के जज्बे को सलाम : इंग्लैंड को जिताने के लिए चोटिल हाथ को स्वेटर में रखकर बल्लेबाजी करने उतरे

देहरादून। भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 6 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की है। इसके साथ ही भारत ने 5 टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला को 2-2 से ड्रॉ करवाने में सफलता हासिल की है। अंतिम टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी उतार चढ़ाव का रहा। भले ही मैच में जो रूट, हैरी ब्रुक, यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाए हैं और सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स इस मुकाबले में काफी चर्चा का केंद्र रहे हैं। इंग्लैंड के दूसरी पारी में 9 विकेट 357 रन पर गिर गए थे। अंतिम दिन जब टीम को जरूरत थी तो बाएं कंधे में चोट लगने के बावजूद क्रिस वोक्स एक हाथ में बल्ला थामे अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। वोक्स ने अपना एक हाथ स्वेटर में रखकर बल्लेबाजी की। पहली पारी में फील्डिंग के दौरान क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। उनका लेफ्ट शोल्डर डिस्लोकेट हो गया था। इसके बाद वोक्स पूरे मैच से बाहर हो गए थे। उन्होंने उसके बाद बॉलिंग भी नहीं की, जबकि पहली पारी में बल्लेबाजी भी नहीं की थी। लेकिन, इसके बाद जब टीम को दूसरी पारी में वोक्स की जरूरत पड़ी तो वह एक हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए आए। वह दर्द के बावजूद मैदान पर डटे रहे, लेकिन सिराज ने गस एटकिंसन (17 रन) को बोल्ड करके भारत को जीत दिलाई। इसके बाद हर किसी क्रिकेटप्रेमी ने क्रिस वोक्स के इस जज्बे की तारीफ की। क्रिस वोक्स का पूरा नाम क्रिस्टोफर रोजर वोक्स है। वोक्स मुख्यतः गेंदबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह बड़े शॉर्ट लगाने में पारंगत हैं। वोक्स ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 2013 में एशेज श्रृंखला के दौरान की थी। 2018 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *