सड़क सुरक्षा माह 2026: दून पुलिस की ‘जागरूकता पाठशाला’, स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का दिया ज्ञान

▶ मार्शल स्कूल में यातायात पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

▶ हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीड और मोबाइल से दूरी पर दिया गया जोर

▶ गुड सेमेरिटन स्कीम की दी गई विस्तृत जानकारी

▶ घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक लगाए गए जागरूकता साइन बोर्ड

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दून पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस द्वारा मार्शल स्कूल (सीनियर विंग), देहरादून में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यातायात संकेतों, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, ओवरस्पीडिंग एवं रैश ड्राइविंग के खतरों, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को स्वयं यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आने की आवश्यकता पर बल देते हुए सरकार द्वारा संचालित गुड सेमेरिटन स्कीम की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि लोग बिना किसी भय के घायलों की मदद कर सकें।

सड़क सुरक्षा माह के तहत आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।

दून पुलिस द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की उपस्थित आमजनमानस एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने सराहना की तथा यातायात जागरूकता अभियान में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *