देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल्ली देहरादून हाईवे पर आशारोड़ी में चेकपोस्ट के पास पिकअप के ब्रेक जाम हो गए। इस कारण पीछे से आ रहे कंटेनर समेत चार वाहन आपस में टकरा गए और पिकअप टक्कर लगने सड़क से बाहर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के बेटे समेत चार लोग घायल हो गए।
बुधवार रात को सहारनपुर के बनगड़ी निवासी सुखदेव सिंह पिकअप वाहन में सफेद कद्दू लेकर बेटे सुधांशु के साथ देहरादून आ रहा था। पुलिस के अनुसार, आशारोड़ी पहुंचते ही चेकपोस्ट के पास अचानक पिकअप के ब्रेक जाम होने की बात कही जा रही है। यहां कर विभाग के कर्मचारी भी चेकपोस्ट पर तैनात थे। पिकअप के अचानक रुकने से पीछे से आ रहे एक ट्रक और एक कार आपस में टकरा गए। इसी दौरान देहरादून की तरफ आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर भी सभी को टक्कर मारते हुए पिकअप से टकराया, जिससे पिकअप सड़क से नीचे खड्ड में पलट गया। इस हादसे में चालक सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई और बगल में बैठा उसका बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में सड़क के किनारे एक ट्रक भी पलट गया।
साथ ही इस घटना में कर विभाग के कर्मचारी सुमन दास और नवीन मेहर के साथ ही एक पीआरडी जवान के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सुखदेव के शव को पिकअप से बाहर निकाला गया।