देहरादून : डोईवाला के तहत ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट के झबरावाला में पानी के टैंकर से टकराने से एक किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर से बाहर निकलते हुए किशोर सड़क पर जा रहे पानी के टैंकर से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए विरोध किया। पुलिस बल ने मौके पर बुलाया गया। इसके बाद ग्रामीण पीछे हटे।