ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार की जांच करने एक टीम हरिद्वार पहुंची
देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार की जांच करने एक टीम हरिद्वार पहुंची है। यह टीम मर्सिडीज कंपनी की बताई जा रही है। दुर्घटना होने के बाद यह क्षतिग्रस्त कार नारसन पुलिस चौकी के पास खड़ी है। टीम ने कार के शेष बचे हर पार्ट्स का बारीकी से निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि, बीते 30 दिसंबर को तड़के दिल्ली से रुड़की लौटते हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार नारसन क्षेत्र में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस उनकी कार में आग लग गई थी। जिसमें पंत गंभीर घायल हो गए थे। कार में आग लगने की घटना की मर्सिडीज कंपनी भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी की यह टीम पुणे और जर्मनी से आई है। जांच के लिए उन्होंने एसएसपी हरिद्वार से अनुमति ली थी। बता दें कि, कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां कई दिनों तक चले उपचार के बाद उन्हें सर्जरी के लिए मुंबई के एक अस्पताल में रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि उनके घुटने की लिगामेंट की सर्जरी हो चुकी है। इसके बाद से वह अब चिकित्सकों की देखरेख में हैं। उन्हें हॉस्पिटल से जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता है। उसके करोड़ों फैन उन्हें फिर से मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसके लिए वह भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं।