देहरादून : लेखपाल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में जांच कर रही एसआईटी ने सेवानिवृत्त शिक्षक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो लाख रुपये और कुछ शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। आरोप है कि यह रकम उसने लीक पेपर बेचकर कमाए हैं। उधर, एसआईटी जांच का दायरा बढ़ाते हुए परीक्षा देने वाले 41 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया है, जिन्होंने लीक प्रश्नपत्र खरीदा था।
एसआईटी की प्रभारी रेखा यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अभय राम निवासी पीतपुर लक्सर हरिद्वार एक साल पहले ही शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुआ है, उसने अपने रिश्तेदार के माध्यम से राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर लेखपाल भर्ती का लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए आधा दर्जन से अधिक छात्रों से सौदा तय किया था। अभ्यर्थियों से तय रकम लेकर उन्हें बिहारीगढ के पास रिजार्ट में ले गए थे। जहां उन्हें लीक प्रश्न पत्र याद करवाया गया। आरोपी से दो लाख और कुछ अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं, जो सौदा होने के दौरान उसने गिरवी रखे थे। संभावना जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों की ओर से कुछ रकम पेपर होने से पहले और कुछ बाद में दी जानी थी। मामले में अभी तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।