देहरादून : सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन ने सीएमओ दफ्तर के कार्मिकों पर एरियर भुगतान के बिल लटकाने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में संगठन आज यानि कि एक मार्च को सुबह 11 बजे सीएमओ दफ्तर परिसर में धरना प्रदर्शन करेगा। बीते सोमवार को संगठन ने सीएमओ डॉ. संजय जैन को ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 साल कोर्ट में एरियर भुगतान की लडाई लड़ी है। कोर्ट से केस जीतने के बाद उत्तराखंड में करीब 4000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साढ़े तीन से पांच लाख रुपये का एरियर मिलना है। अकेले देहरादून में करीब 800 पूर्व कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएमओ दफ्तर के प्रशासनिक व एकाउंट अनुभाग के कर्मचारी बिल सही तरीके से बनाकर कोषागार क्यों नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने मंगलवार तक मामले का समाधान नहीं होने पर बुधवार यानि कि एक मार्च से आंदोलन शुरू करते हुए। सीएमओ दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं, 03 मार्च तक भुगतान शुरू न होने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय एवं सीएमओ कार्यालय में भी बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा।