सीएमओ दफ्तर पर गरजे सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वार्ता में आश्वासन पर माने

देहरादून : सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन ने सीएमओ दफ्तर के कार्मिकों पर एरियर भुगतान के बिल लटकाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। दफ्तर परिसर में धरना प्रदर्शन दौरान सीएमओ ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। वार्ता में सीएमओ डॉ. संजय जैन ने सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन के प्रतिनिमंडल को आश्वासन दिया कि 112 सेवानिवृत्त कार्मिकों के एरियर भुगतान के बिल कोषागार को भेज दिए गए हैं। जबकि करीब 47 पूर्व कार्मिकों के बिल तकनीकि कारण से अभी नहीं बन पाए हैं। इसके आलावा शेष के बिल आजकल में बना के कोषागार भेज दिए जाएंगे। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगठन के संरक्षक कर्मानंद उनियाल के मुताबिक, सीएमओ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट को भेजी जा रही है। वहीं, सीएमओ के आश्वासन पर फिलहाल धरना खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर जल्द सभी पूर्व कार्मिकों का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 साल कोर्ट में एरियर भुगतान की लडाई लड़ी है। कोर्ट से केस जीतने के बाद उत्तराखंड में करीब 4000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साढ़े तीन से पांच लाख रुपये का एरियर मिलना है। देहरादून में करीब 200 पूर्व कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट से आदेश होने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने भी जिलों के सभी सीएमओ को 7 विधायकों के एरियर भुगतान के आदेश दिए थे, इसके बावजूद सीएमओ दफ्तर से अभी तक एरियर भुगतान के बिल कोषागार नहीं भेजे गए हैं। इसी को लेकर संगठन ने सीएमओ दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। इस मौके पर भरत सिंह तोपवाल, मोहन लाल रतूड़ी, ज्ञान सिंह राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *