देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मध्यमहेश्वर तीर्थ स्थल के पैदल रास्ते में गौंडार से बणतोली के बीच पड़ने वाला पुल नदी के तेज बहाव में बह गया। इस कारण मध्यमहेश्वर से वापस आ रहे हैं यात्री बीच में फंस गए थे। सूचना पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और नदी में उतरकर रस्सी की मदद से करीब 52 यात्रियों को सुरक्षित निकाला। आपको बता दें कि गौंडार में बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बहने से यात्री फंस गये थे।