रण के किस्से याद कर फड़क उठी भुजाएं

पूर्व सैनिक एकता समन्वय समिति देहरादून ने 18वें गढ़वाल राइफल्स (द्रास) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून : पूर्व सैनिक एकता समन्वय समिति देहरादून ने 18वें गढ़वाल राइफल्स (द्रास) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें कलाकारों ने मां नंदा देवी की झांकी निकालकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
शनिवार को जोगीवाला चौक के पास रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन में 18वें गढ़वाल राइफल्स (द्रास) का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर शंभू प्रसाद नौटियाल (सेवानिवृत्त) ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां मौजूद पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के बीच बटालियन का इतिहास साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थिति के बावजूद जवान ड्यूटी स्थल पर कार्य करते हैं। इस दौरान पूर्व सैन्य अफसरों ने बटालियन की ओर से लड़े गए युद्ध में जवानों और अफसरों के शौर्य और पराक्रम के किस्से याद किए।

विज्ञप्ति

इसके बाद कलाकारों और पूर्व सैनिकों के बच्चों ने उत्तराखंडी लोक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कोरोना काल में सामाजिक गतिविधियों की परिस्थितियों कर ताने-बाने पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। समिति की तरफ से पूर्व सैनिकों के स्वजन को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन राजेंद्र सिंह (सेवानिवृत्त), कैप्टन दर्मियान सिंह नेगी(सेवानिवृत्त), कैप्टन भरत सिंह चौहान (सेवानिवृत्त), कैप्टन जयेंद्र सिंह नेगी(सेवानिवृत्त), कैप्टन अमोद जोशी (सेवानिवृत्त), कैप्टन गौतम सिंह (सेवानिवृत्त), कैप्टन मातबर सिंह बिष्ट(सेवानिवृत्त), कैप्टन रामपाल सिंह रावत (सेवानिवृत्त), कैप्टन अमर सिंह रावत (सेवानिवृत्त), कैप्टन वीएस नेगी (सेवानिवृत्त), कैप्टन मदन शरण (सेवानिवृत्त) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *