देहरादून: नगर निगम के तत्वावधान में आर्ट फॉर अवेयरनेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। प्रतियोगिता सोमवार छह फरवरी सुबह बारह बजे से तीन बजे तक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का नारा ‘हरा गीला- सूखा नीला’ कि पहल को एक और दिशा प्रदान करते हुए नगर निगम देहरादून सभी कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट के लिए आर्ट फॉर अवेयरनेस 2.0 का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता “कचरा मुक्त दून 2030-स्वच्छ सुंदर देहरादून का एक दृश्य” थीम पर आधारित रहेगी। इसके चलते सभी को गीला- सूखा स्रोत पर ही अलग करने कि प्रेरणा देगी।
यह प्रतियोगिता 5 श्रेणियों में विभाजित है जैसे कि
रैप, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता, शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता एवं 3D मॉडलिंग।
पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता में एकल छात्र व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में समूह द्वारा आवेदन ही मान्य होंगे। जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा एवं अनेक माध्यम से शहरभर में प्रचार भी किया जाएगा। अन्य सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता सोमवार छह फरवरी सुबह बारह बजे से तीन बजे तक, ग्राफिक एरा डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी जिसका पंजीकरण आप नगर निगम देहरादून के सोशल मीडिया प्लेटफार्म, दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके या 7906653404 पर संपर्क करके कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख शनिवार चार फरवरी रहेगी।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा
कि आज का युग युवा का युग है, बदलाव का युग है, चुनौतियों का युग है, इसीलिए हम सभी युवा मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे और इस बदलाव में भागिदार बनेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम देहरादून द्वारा जागरूकता हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है जिसमे हर सप्ताह तीन दिन सफाई अभियान भी चलाये जा रहे है।
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने महापौर गामा कि बात से प्रोत्साहित होते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का इनाम तब मूल्यवान होगा जब 2030 तक नहीं, अपितु 2024 तक ही देहरादून को कचरा मुक्त बनाने का सपना लेकर इसमें भाग लिया जाये। जो दृश्य हम यह बनाने का प्रयास कर रहे है उसे आज ही साकार करने में नगर निगम के साथ मिलकर आगे बढ़े।