दिल्ली। मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर देर रात एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। मंगलवार रात करीब 1 बजे, लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होती देख एक अज्ञात यात्री ने अद्भुत साहस दिखाते हुए प्लेटफॉर्म पर ही महिला की डिलीवरी कराई और उसकी व बच्चे की जान बचा ली।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी मंजीत ढिल्लों ने इस पूरे वाकये को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। ढिल्लों के मुताबिक, जैसे ही उस शख्स ने महिला को दर्द में देखा, उसने तुरंत ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और मदद में जुट गया।
https://www.facebook.com/share/r/1BPRfBFwkB/
ढिल्लों ने लिखा,
“वो शख्स वास्तव में बहादुर है — उसके साहस को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। बच्चा आधा बाहर आ चुका था। ऐसा लगा जैसे भगवान ने उसे उसी वक्त वहीं भेजा था।”
वीडियो क्लिप में वह व्यक्ति कहते सुना गया,
“पहली बार किया है जीवन में मैंने ये… इतना डर लग रहा था, पर वीडियो कॉल पर एक मैडम ने मदद की।”
दरअसल, मौके पर डॉक्टर या मेडिकल टीम न मिलने पर कई बार कॉल करने के बाद एक महिला डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए लाइव गाइडेंस दिया। उन्होंने हर कदम पर उस शख्स को निर्देशित किया — और उसने पूरी हिम्मत व संयम के साथ उनका पालन किया।
फिल्म ‘3 इडियट्स’ के दृश्य की तरह इस असली घटना ने लोगों को ‘रियल लाइफ रैंचो’ की याद दिला दी। इंटरनेट पर यूजर्स उस व्यक्ति की मानवता, हिम्मत और तत्परता की जमकर सराहना कर रहे हैं। https://www.facebook.com/share/r/1BPRfBFwkB/