देहरादून: अंबाला की महिला ने देहरादून के क्लेमेनटाउन थाने में एक सैन्य अफसर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह वर्ष 2015 में आइएसबीटी के निकट बस्ती में रहती थी और घरों में काम करके जीवन चलाती थी। वर्ष 2015 के दौरान वह क्लेमेनटाउन क्षेत्र में रहने वाले एक सैन्य अफसर के घर पर वह काम करती थी। एक दिन अफसर की पत्नी बच्चों के साथ घर से बाहर थी। इस दौरान आरोपी अफसर ने उसे कमरे में बुलाया और सिर में दर्द होने की बात कह बाम लगाने को कहा। इसी दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में उन्होंने क्लेमेनटाउन थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी सैन्य अफसर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे।