देहरादून: नाबार्ड के तत्वावधान में ग्रामीण किसान विकास सोसायटी के माध्यम से अल्मोड़ा के ताड़ीखेत स्थित ग्राम पंचायत भवन वलना में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की 30 महिलाओं को गाय के गोबर से धूप और अगरबत्ती बनाना सिखाया जा रहा है। जिससे वह भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 16 मार्च को हुई थी, जो आगामी 30 मार्च को संपन्न होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी, ग्राम प्रधान राजेंद्र पंत और बैंक प्रबंधक दिशा जोशी ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम व सोसायटी के जिला समन्वयक गणेश तिवारी और नोडल अधिकारी प्रीति पंत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को भोजन, स्टेशनरी और प्रशिक्षण के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक सीपी जोशी व सहयोगी हंसी देवी आदि उपस्थित रहे।
PDF प्राप्त करे – PDF