देहरादून: ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में गंगा में राफ्टिंग के दौरान राजस्थान के जयपुर का रहने वाला युवक गंगा में डूब गया। बताया जा रहा है कि राफ्टिंग के दौरान उसने गंगा में छलांग लगाई थी। इसी दौरान उसकी लाइफ जैकेट निकल गई थी और वह बह गया। वह केंद्रीय विद्यालय जयपुर में शिक्षक है। जबकि उसके भाई सुरेंद्र मीणा अलीपुरद्वार बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट हैं। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ लगी है, जबकि एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि राफ्टिंग के लिए जयपुर से 14 लोगों का का दल यहां आया था। इनके साथ हरीश कुमार मीणा (34 वर्ष) निवासी वीपीओ- बेनार, जिला जयपुर, राजस्थान भी यहां आया था। हरीश कुमार केंद्रीय विद्यालय जयपुर में शिक्षक है। उन्हें ढूंढने के लिए प्रयास किया जा रहा है।