देहरादून : कांवड़ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे हरिद्वार जिले के लक्सर तक कावड़ स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 05 से 20 जुलाई तक संचालित होने वाली यह स्पेशल ट्रेन लक्सर से मुरादाबाद के बीच चलेगी। इस दौरान लक्सर से चलकर यह ट्रेन बालावाली, मौअज्जमपुर नारायणपुर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ होते हुए मुरादाबाद पहुंचेगी। इसी तरह में वापसी जाएगी। ट्रेन मुरादाबाद से 4:15 बजे चलेगी और लक्सर में 7:15 तक पहुंचेगी और लक्सर से ट्रेन दोपहर 12:00 बजे चलेगी और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 3:15 पर पहुंचेगी। यात्री बढ़ने पर ट्रेन में तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे। देहरादून से सहारनपुर के बीच चलने वाली 04374/73 रेलगाड़ी में भी दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान 5 जुलाई से 20 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।