देहरादून: ऋषिकेश के पास पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक स्थित वनंतरा रिजोर्ट में काम करने वाली एक युवती की हत्या हो गई थी, यह मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। हत्या के आरोप में रिजोर्ट के मालिक पुलकित आर्या समेत दो कर्मचारी वर्तमान में जेल में बंद हैं। वहीं, आरोपित पुलकित के पिता पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्या बुधवार को कुछ लोगों के साथ गंगा भोगपुर स्थित अपने रिजोर्ट और कैंडी फैक्ट्री पहुंचे। जाते हुए वह बिना मीडिया के सवालों का जवाब दिए वहां से चले गए। प्रकरण के बाद आरोपित पुलकित की कैंडी फैक्ट्री और वनंतरा रिजोर्ट पुलिस की सुरक्षा में है। 24 घंटे पुलिस और पीएससी रिसार्ट और फैक्टरी की निगरानी कर रही है।