देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देह व्यापार का मामला सामने आया है। कैंट कोतवाली पुलिस ने चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में छापा मारकर मामले का पर्दाफाश किया है। मौके से कुछ युवतियों को भी रेस्क्यू करने की बात सामने आ रही है। कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संर्पूणानंद गैरोला के अनुसार चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। दबिश दी गई तो सेंटर में देह व्यापार चलता मिला। मौके पर आमिर निवासी खतौली मुजफ्फरनगर, इरम निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र और मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।