देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के साथ शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी व अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका गुलदस्ता का विमोचन भी किया।
इस दौरान पत्रकारों के स्वास्थ्य समेत अन्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पत्रकारों के हित में हर संभव मदद की भी बात कही गई। प्रेस क्लब प्रतिनिधिमण्डल ने प्रेस क्लब सदस्यों के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी प्रस्ताव रखा।
