अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के इन कार्मिकों को मिलेगा “राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक” तथा “अग्निशमन सेवा पदक”

 

 

देहरादून: गणतंत्र दिवस – 2023 के अवसर पर राष्ट्रपति की ओर से अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग उत्तराखण्ड के निम्नलिखित कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक” तथा दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए “अग्निशमन सेवा पदक” प्रदान करने की घोषणा की गई है।
विशिष्ट सेवा के लिये “राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक”

देवेन्द्र सिंह अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, नियुक्ति जनपद- जनपद रूद्रप्रयाग। जन्मतिथि – 08-01-1968 भर्ती तिथि- 05-11-1989, दिनाँक 15-04-2005 को फायर सर्विस चालक के पद पर पदोन्नति, दिनाँक 11-06-2021 को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नति । वर्ष 2016 में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये “अग्निशमन सेवा पदक मिला है।

प्रताप सिंह राणा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, जनपद- हरिद्वार। जन्मतिथि- 18-11-1964, भर्ती तिथि- 03-05-1988, दिनाँक 15-04-2005 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति, दिनाँक 10-07-2020 को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नति । वर्ष 2014 में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये “अग्निशमन सेवा पदक मिला है।

दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये “अग्निशमन सेवा पदक”

श्याम सिंह लीडिंग फायरमैन वर्तमान नियुक्ति जनपद- चम्पावत जन्मतिथि- 10-10-1964, भर्ती तिथि- 20-03-1987 दिनाँक 29-05-2017 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति ।

दिनेश चन्द्र पाठक लीडिंग फायरमैन वर्तमान नियुक्ति जनपद- बागेश्वर जन्मतिथि- 10-08-1967, भर्ती तिथि- 20-03-1987, दिनाँक 19-09-2018 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति
लक्ष्मण सिंह नेगी लीडिंग फायरमैन वर्तमान नियुक्ति जनपद – ऊधमसिंहनगर जन्मतिथि- 15-06-1967, भर्ती तिथि- 01-02-1986, दिनाँक 01-07-2017 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *