देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती गर्भवती महिला का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश स्थित एम्स लाया गया। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने एम्स ऋषिकेश के संजीवनी परियोजना अधिकारी से एयरलिफ्ट के लिए संपर्क किया था। महिला अभी 28 सप्ताह की गर्भवती है।
रविवार को दोपहर बाद करीब 3:25 बजे एयर एंबुलेंस ने ऋषिकेश से उड़ान भरी। मोरी पहुंचने के बाद उत्तरकाशी जिले के ग्राम कासला निवासी 27 वर्षीय महिला को एयरलिफ्ट कर चार बजे एम्स लाया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती को ब्लीडिंग हो रही थी।
उसकी हालत खराब होती जा रही थी। गर्भवती महिला को गायनेकोलॉजी वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।