देहरादून : हरिद्वार में पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले न तो अयोध्या में राम मंदिर बना पाते और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा पाते और न ही तीन तलाक हटा पाते। उन्होंने कहा कि यह काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ही कर सकती है। धामी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है, जिसके साक्षी हम सब 22 जनवरी को बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विगत ढाई वर्षों में महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए गए हैं। हमने उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया। धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया। हमने लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए। 23 वर्षों में पहली बार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की। अब समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी है।