देहरादून : चारधाम यात्रा के दौरान कुछ वाहन चालक लापरवाही और गैर जिम्मेदारानापन तरीका अपनाते हुए यात्रियों की जान मुसीबत में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते सोमवार को उत्तरकाशी में देखने को मिला। दरअसल, गंगोत्री नेशनल हाईवे पर देवीधार के पास निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ पुलिस टीम के साथ यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्हें तीर्थ यात्रियों की एक बस गलत तरीके/ ओवर स्पीड में आती नजर आई। यातायात कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुये बस को रोककर चेक किया गया, तो बस चालक शराब के नशे धुत पाया गया। पुलिस द्वारा चालक को 185 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। मोटर मालिक से सम्पर्क कर तीर्थ यात्रियों को दूसरे चालक व बस की व्यवस्था कराने हेतु बताया गया। तीर्थ यात्रियों को आज कैलास आश्रम उत्तरकाशी में रुकवाया गया। बस में मध्यप्रदेश के 40 श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि हम लोग मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा पर आये हैं, बस को हमारे द्वारा ऋषिकेश से बुक किया गया था।, हम इस बस चालक के साथ बिल्कुल भी यात्रा नहीं करेंगे, यह रास्ते में भी अनियंत्रित तरीके से बस चला रहा था। सभी श्रद्धालुओं ने यातायात कर्मियों की सक्रियता की प्रशंसा की।