देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून जिले के डोईवाला में स्थित एक क्रशर प्लांट में किशोरी की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसको लेकर रविवार को डोईवाला में जमकर बवाल हुआ।
डोईवाला में हंगामे के बाद प्रदर्शनकारियों को भगाती पुलिस। फोटो साभार सोशल मीडिया
आक्रोशित लोगों में हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जब जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठियां फटकारी। इससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर जाम खुलवाया। रविवार को यह घटना करीब सुबह नौ बजे के आसपास की है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
वहीं मामले में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि किशोरी के परिजनों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लोगों को गुमराह कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने एसपी ऋषिकेश जया बलोनी से फोन पर संपर्क कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी से गलत काम की पुष्टि नहीं हुई है। बतादें कि शनिवार को कूड़ा बीनने गई किशोरी क्रशर प्लांट मृत मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पथराव के दौरान पुलिस कर्मी को आई चोट। फोटो साभार सोशल मीडिया