देहरादून: हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक के अपहरण की झूठी सूचना ने पुलिस की परेड करवा दी। दरअसल, सिविल लाइंस क्षेत्र के सोलानी एन्क्लेव में रहने वाले व्यक्ति ने एक ढाबा संचालक से कुछ माह पहले दो लाख रुपए उधार लिए थे। आरोप है कि व्यक्ति ने चेक दे दिया था जो बाउंस हो गया था ।इसी मामले को लेकर रविवार को ढाबा संचालक लेनदेन को लेकर व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान रकम उधार लेने वाले व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी कि चीनू पंडित के गुर्गे ने उसके पति का अपहरण कर लिया है। पुलिस बल ढाबे पर पहुंचा तो देखा कि लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक, झूठी सूचना देने वाली महिला और उसके पति पर कार्रवाई की जाएगी।