उत्तर प्रदेश का सिपाही छात्रों के साथ कर रहा था उत्तराखंड में स्मैक तस्करी, पहली बार एक साथ इतनी स्मैक पकड़ी !

देहरादून : उत्तराखंड में पड़ोसी राज्यों से लगातार नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस इन पर कार्रवाई भी कर रही है। कई बार तो इन तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों के भी शामिल होने की बात सामने आई है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है। यहां स्मैक तस्करी के आरोप में उत्तराखंड की एसओजी और लालकुआं थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही समेत दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1.75 किलो स्मैक बरामद की गई है। सभी आरोपी बीते गुरुवार को बरेली से हल्द्वानी आ रहे थे। उत्तर प्रदेश का यह सिपाही बरेली में तैनात है और बागपत का रहने वाला है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पहली बार किसी कार्रवाई में एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ी गई है।
बीते शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि स्मैक तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने लालकुआं में सुभाष नगर बैरियर के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोका। तलाशी में उनसे 1.75 किलो स्मैक मिली।
आरोपितों की पहचान मोरपाल- निवासी दुनका आनंदपुर थाना शाही जिला बरेली, अर्जुन पांडे-निवासी वार्ड नंबर छह आजादनगर थाना जिला बरेली और रविंद्र सिंह- निवासी सिलाना थाना झपरौली जिला बागपत के रूप में हुई। रविंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में वह बरेली जिले के बारादरी थाने में तैनात है। वहीं, मोरपाल बीडीएस तो अर्जुन पांडे एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *