देहरादून: ऋषिकेश में भद्रकाली हर्बल गार्डन के पास रखे लोहे के उपकरण (कैप्सूल) चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लोहे के ये सभी उपकरण लोक निर्माण विभाग के थे। इनका प्रयोग पुल बनाने में होता है। जिन्हें ये लोग काटकर ले गए। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चोरी के आरोप में मोहन जाटव निवासी दयालवाला थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश,अनिल कुमार निवासी ग्राम गैबलीपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को हर्बल गार्डन मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने 18 लोहे की प्लेटें, 22 लोहे के एंगल, दो लोहे के ज्वाइंट एंगल,दो गैस सिलिंडर,एक गैस कटर मय पाइप व रेगुलेटर, एक वाहन टाटा एस बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने रविवार शाम को यह सामान हर्बल गार्डन गेट के पास से चोरी किया था।